मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार गौशाला वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा ग्राम सचिवों के साथ खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने ब्लाक सभागार में बैठक की।बैठक में उन्होंने शासन के दिशा निर्देशों को अमल में लाने का संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देशित किया।उन्होंने एक साल तक के लिए भूसा भंडारण करने,एयरटेल नेपियर घास को उपलब्ध कराने तथा इस वित्तीय वर्ष में पुआल खिलाने से रोकने के निर्देश दिए।बीडीओ ने कहा कि गौशाला में सभी पशुओं को एयर टैग लगाने के निर्देश दिए।कहा कि एयर टैग लगे पशु बाहर गुमाने नही चाहिए।इसके अलावा सर्वाधिक जोर इस बात पर रहा कि बाहर घूम रहे आवारा पशुओं को संरक्षित करने के कड़े निर्देश दिए।इस मौके पर संबंधित ग्राम प्रधान,सचिव व पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।