प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम के चुनाव में सपा के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को नगर के जार्जटाउन, सोहबतियाबाग, बैरहना तथा अल्लापुर में पुराने समाजवादियों एवं बुद्धिजीवीयों से सम्पर्क करके पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने मेयर सहित सभी पार्षद पदों पर सपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील किया, और कहा कि भाजपा ने स्मार्ट सिटी की जगह टूटी हुई गलियां और सड़कें, बजवजाती नालियां, गंदगी तथा कूड़े का ढेर, और नगर निगम में भ्रष्टाचार के सिवा कुछ नहीं दिया।
नरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश सहित प्रयागराज में जो भी विकास हुआ वह केवल पूर्ववर्ती सपा सरकार मे ही किया गया। इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विकास पुरुष कहा जाता है। नरेन्द्र सिंह ने सभी का आवाहन करते हुए कहा कि प्रयागराज के सम्यक विकास के लिए, विकास पुरुष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने के लिए सपा मेयर उम्मीदवार अजय श्रीवास्तव सहित सभी पार्षद उम्मीदवारों को विजई बनाने की अपील किया।