मुझे हर वर्ग का मिल रहा समर्थन: अजय श्रीवास्तव
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम चुनाव में सपा के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का आज दोपहर में प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने फीता काट कर किया।सपा के जिला कार्यालय में ही केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोला गया है। इस मौके पर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्र जीत सरोज ने कहा कि नगर निगम चुनाव का माहौल पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। बस एक एक कार्यकर्त्ता को अपने घरों से निकल कर पार्टी की नीतियों, संघर्षो एवं श्री अखिलेश यादव जी द्वारा प्रयागराज के विकास के लिए कराये गए असंख्य कार्यों को लोंगो के बीच याद दिलाने की जरूरत है। चूँकि समय कम है तो वार्डों में नुककड़ सभाएँ एवं महिला कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर निकलने की जरुरत है। उन्होंने बसपा को खोती जनाधार वाली खत्म हो चुकी पार्टी बताते हुए कहा कि उसके सभी बड़े नेता समाजवादी पार्टी में विश्वास जताकर श्री अखिलेश यादव जी को मजबूत बनाने में जी जान से जुटे हैं। मान्यवर कांसीराम को युग प्रवर्तक बताते हुए मायावती पर धन की देवी होने का आरोप लगाया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्र जीत सरोज ने भाजपा पर ई. डी. जैसे सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय हर दल के बड़े नेताओं पर पर ईडी का सिकंजा कसने का काम किया जा रहा है। पहले तो भाजपाई केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर में मंत्री का लालच देते हैं और मना करने पर सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर परेशान और हतोत्साहित करते हैं। उन्होंने बताया कि उन पर भी भाजपा के नेताओं ने लालच का जाल फेंका था लेकिन उन्होंने जवाब मेकहा कि भाजपा की विचारधारा ही उनसे नहीं मेल खाती है तो वहां जाने का सवाल ही नहीं। मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें हर वर्ग, धर्म, जाति के लोंगो का प्रबल और उत्साह जनक समर्थन मिल रहा है। प्रचार एवं जन संपर्क के दौरान लोंगो का उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतको से बढ़ चढ़ कर सहयोग की अपील की। कहा की चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने देंगे।
सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं यमुनापार पप्पूलाल निषाद ने सभी वार्ड वार चुनाव तैयारियों का ब्यौरा बताया और कहा कि प्रचार अभियान में कल से तेजी लायी जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से इंद्रजीत सरोज, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अनिल यादव पप्पू लाल निषाद, धर्म राज पटेल, श्रीमती विजमा यादव, डॉ मानसिंह यादव, टी. पी. सिंह, जोखूलाल यादव, पंधारी यादव, लल्लन राय, निधी यादव, संदीप यादव, हरिओम साहू, मनोज पाण्डेय, अमर नाथ मौर्य,रामसुमेर पाल, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव एडवोकेट, दिलीप श्रीवास्तव सचिन श्रीवास्तव, निशा शुक्ला, मीनू खत्री, पदमा यादव, अभिमन्यु पटेल, कुलदीप यादव, मनीष श्रीवास्तव, गोपाल श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, संतलाल वर्मा, अरुण यादव एडवोकेट, दिनेश यादव सहित कई सपा नेतागण मौजूद रहे।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को स्मृति चिन्ह भेंट कर सचिन श्रीवास्तव ने लिया आशीर्वाद
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज को सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव शौर्य दीप उर्फ़ सचिन श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह भेंटकर आशीर्वाद लिया।
मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन आये थे जहाँ उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, दान बहादुर मधुर, आर एन यादव, मनीष श्रीवास्तव, आदि रहे।