नैनी, प्रयागराज (अखिलेश मिश्र)। शनिवार को स्ववित् पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के कार्यालय का उद्घाटन इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रबंधकों को संबोधित करते हुए सांसद डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने एसोसिएशन को संगठित रखने पर ज़ोर देते हुए सभी प्रबंधकों से अपील किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में व्यावसायिक एवं रोज़गार परक शिक्षा देने पर ज़ोर दें ताकि युवाओं को रोज़गार से जोड़ा जा सके।
अवगत करा दें कि यह स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन का कार्यालय प्रोफ़ेसर राजेंद्र सिंह उर्फ़ रज्जू भैय्या राज्य विश्वविद्यालय नैनी के सामने स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर रवि शंकर पांडेय, हृदय त्रिपाठी, आशीष दुबे , नरेन्द्र मिश्र, अखिलेश मिश्र, विनोद तिवारी , दीपक सिंह, मोहम्मद सारिक, कुलदीप पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, अशरफ़ अली, ओम प्रकाश द्विवेदी, यस आर यादव सहित भारी संख्या में महाविद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।