Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पुलिस कमिश्नर एवं डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी ने पार्टी रवाना स्थल का लिया जायजा

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा एवं डीएम /जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की तैयारियों के दृष्टिगत पार्टी रवाना स्थल के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एसडीएम सदर, समस्त अपर नगर मजिस्टेªट, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी अन्य सम्बंधित अधिकारियों से नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान को सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टी प्रस्थान स्थल, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 काउंटर, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट काउंटर, टेबलों का अरेजमेंट, ड्यूटी चेक करने हेतु कंट्रोल रूम बनाये जाने, ईवीएम व चुनाव सामाग्री वितरण काउंटर, सामाग्री मिलान स्थल, पार्किंग की व्यवस्था, स्वास्थ्य, परिसर की साफ-सफाई, विद्युत, टेण्ट, पेयजल, रिजर्व पोलिंग कर्मिंयों के बैठने का स्थान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की व तैयारी हेतु प्लान बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने मतदान दिवस के पूर्व दिनांक 03 मई, 2023 को पोलिंग पार्टी रवाना स्थल के0पी0 इण्टर कालेज ग्राउण्ड में मतदान कर्मिंयों के द्वारा ड्यूटी पत्र प्राप्त करने के पश्चात ईवीएम मशीनों व चुनाव सामाग्री को प्राप्त करने व उनके मिलान हेतु बनाये जा रहे काउंटरों, स्थानों के बारे में जानकारी ली तथा प्रत्येक के लिए अलग-अलग टेण्ट लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

SV News

डीएम ने सभी काउंटरों व टेण्टों में साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे कि मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर निगम के अधिकारियों को वहां पर साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था, गर्मी को देखते हुए पंखा, कूलर, पीने के पानी, टेण्ट की व्यवस्था व मोबाइल टाॅयलेट लगाये जाने हेतु निर्देशित किया है। डीएम ने एआरटीओ से के0पी0 ग्राउण्ड में पार्टियों को मतदान स्थल तक ले जाने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, वाहन संख्या, रूट चार्ट व संख्या के अनुसार व्यवस्थित ढंग से उन्हें खड़ा किए जाने व साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया है। डीएम ने पार्टी रवाना स्थल पर चिकित्सकों की टीम व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी किए जाने हेतु कहा है। पुलिस कमिश्नर एवं डीएम ने लगभग 10 हजार लोगो की संख्या को देखते हुए यातायात की समुचित व्यवस्था हेतु पार्किंग, ट्रैफिक मूवमेंट व डायवर्जन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
तत्पश्चात डीएम ने नवीन महिला सेवा सदन इण्टर कालेज, पुराना बैरहना व एनी बेसेंट गल्र्स इण्टर मीडिएट कालेज, बघाड़ा में निर्वाचन हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होंने मतदेय स्थल में आने-जाने के रास्ते, मतदेय स्थल का विवरण लिखे जाने, पीने के पानी, प्रकाश, छाया, भवन की स्थिति को देखा तथा एसडीएम सदर, सम्बंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार को उनसे सम्बंधित बूथों का स्वयं भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहने पाये। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में किसी जर्जर भवन में कोई भी मतदान केन्द्र न बनाया जाये। चिन्हित संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियो रिकार्डिंग करवाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad