घटना में प्रयुक्त आलाकात्ल बरामद
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गैर इरादतन हत्या के अभियोग में मेजा पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गौर तलब है कि शनिवार को सजैला गांव में आई बारात में दुबरा के समय छेड़खानी का विरोध कर रहे बारातियों को घरातियों में कुछ अराजकतत्वों ने बारातियों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी थी।जिसमें एक की मौत हो गई थी। इसी मामले में मेजा में पंजीकृत मु0अ0सं0 193/23 धारा 147/149/354/504/506/323/308/427/304 भा0दं0वि0 में 4 अभियुक्तों विमल कुमार पुत्र स्व0 सुबराज, चिन्तामणि पासी पुत्र स्व0 सुबराज, मुडीम उर्फ सूर्यमणि पुत्र स्व0 सुबराज व बबलू उर्फ इन्द्रेश कुमार पुत्र चिन्तामणि निवासीगण संजैला नेबढिया मेजा को मेजा पुलिस टीम उ0नि0 इन्द्रजीत यादव, उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव,उ0नि0 परलोक चौधरी,हे0का0 सुरेन्द्र यादव,का0 रोहित यादव और का0 रिषभ सिंह ने उरुवा चौराहा से सफेद कलर की आईटेन नं0- UP 70 FK 9948 के साथ थाना मेजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 3 अदद लाठी बरामद किये गये। प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ नियामानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।