मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 मई, 2023 है। बता दें कि सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं में जनपद के किसी भी मान्यता प्राप्त/राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्रा जिनकी जन्म तिथि 01.06.2006 से 31.07.2008 (दोनो तिथि शामिल है) के बीच है, आवेदन फार्म भर सकते हैं। जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आनलाइन पंजीकरण की संख्या में वृद्धि हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया है।