Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अतीक-अशरफ हत्याकांड: न्यायिक आयोग के सदस्यों ने की घटनास्थल की छानबीन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच सकती है। आयोग के सदस्य कॉल्विन अस्पताल के सामने उस स्थान का भी जायजा लेने के लिए पहुंच सकते हैं, जहां माफिया बंधुओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यायिक सदस्यों के कॉल्विन आने की सूचना पर पुलिस फोर्स अस्पताल पर पहुंच गई है। कुछ देर में पहुंचे न्यायिक आयोग के सदस्यों ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। टीम दूसरी बार प्रयागराज पहुंची है। इसके पहले 20 अप्रैल को मुआयना किया गया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज अरविंद कुमार त्रिपाठी द्वितीय आयोग के अध्यक्ष हैं। महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी इसके सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि जांच करने पहुंची आयोग की टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। कॉल्विन अस्पताल के बाहर जिस स्थान पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है उसे पुलिस ने घेर दिया है। 
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम अशरफ की 15 अप्रैल को करीब साढ़े दस बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। जिस समय दोनों को गोली मारी गई उस समय उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था। मीडियाकर्मियों के वेश में पहुंचे शूटरों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि मौके पर ही तीनों शूटरों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
माफिया अतीक और अशरफ की ह्त्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह प्रतापगढ़ की जेल में बंद हैं। उ्न्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है और हर पल सीसीटीवी कैमरे से उनकी निगरानी की जा रही है। घटना के बाद उन्हें नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन यहां खतरे का अंदेशा होने के कारण उन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad