लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ के कैंट में छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए डॉयल 112 के सिपाही सआदत अली को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपी सिपाही को निलंबित किया जा चुका है। अब उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मोहनलालगंज से ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही सआदत अली को तेलीबाग में छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था। छात्रा की मां ने तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को आरोपी सिपाही को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। बुधवार को रंगेहाथ पकड़े जाने पर डीसीपी पूर्वी ने सिपाही सआदत अली को निलंबित किया था। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई करते हुए सिपाही को बर्खास्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।