मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विंध्याचल धाम में उदया पूर्णिमा पर शुक्रवार को आदिशक्ति के दरबार में दर्शनार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। दर्शन पूजन के लिए भोर से ही भक्तों का तांता लगा रहा। विभिन्न गंगा घाटों पर भक्तों की भीड़ रही। स्नान ध्यान के पश्चात देवी भक्त मंदिर की ओर पहुंच रहे थे। किसी ने झांकी किसी ने गर्भ गृह में पहुंचकर माता की एक झलक प्राप्त कर पुण्य के भागी बने। विशेष तिथि होने के कारण दर्शन पूजन करने के साथ ही मुंडन एवं जनेऊ संस्कार कराने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।
सुबह से ही परिक्रमा पथ के साथ पुरानी वीआईपी रोड, न्यू वीआईपी रोड सदर बाजार एवं पक्का घाट की गलियों में नर नारी एवं बच्चों की भीड़ रही । विंध्याचल में देवी माता का दर्शन पूजन करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अष्टभुजा पहाड़ पर पहुंचकर श्री महाकाली और माता अष्टभुजी देवी का दर्शन पूजन किया। श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किया गया था।