प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के झूंसी में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। झूंसी के कटका गांव के पास नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। युवका कारपेंटर का काम करता था। उसकी शिनाख्त झूंसी के नायका गांव निवासी राजू भारतीय (32) के रूप मे की गई। उसकी पत्नी का नाम संजू देवी है।