Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नगर पंचायत सिरसा में मतदान शुरू

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के सिरसा नगर पंचायत मे समय से मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा। मतदाताओं की कतार लग गई है और बारी बारी से मतदान जारी है। वहीं बुर्का पहनी महिलाओं की आईडी कार्ड व जांच पड़ताल कर मतदान कराया जा रहा है। मतदान के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है। मतदान जारी है
जनपद प्रयागराज मतदान प्रतिशत 9:00 बजे तक-
नगर निगम 5.30%
नगर पंचायत सिरसा 8.68%
नगर पंचायत हंडिया 7.89%
नगर पंचायत भारतगंज 9.64%
नगर पंचायत कोरांव 7.26%
नगर पंचायत शकरगढ़ 7.12%
नगर पंचायत लालगोपालगंज 8.78%
नगर पंचायत मऊआइमा 10.51%
नगर पंचायत फूलपुर 7.60%

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad