मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र की बगहा चौकी में एक छात्र पर रॉड से हमला किया गया है। स्कूल से लौटते समय 17 वर्षीय कुनाल पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना तब हुई जब पनासा निवासी कुनाल पांडे, जो एमएल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र हैं, छुट्टी के बाद अपने अध्यापक के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। बगहा चौकी क्षेत्र में कुछ हमलावरों ने उनकी बाइक रोक ली।
हमलावरों ने कुनाल पांडे पर रॉड से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि हमलावर पनासा वारी के बसही और घोड़ेडीह के रहने वाले थे। हमलावरों में अलंकृत पांडे (ओमप्रकाश पांडे के पुत्र), हर्ष मिश्रा (हरिशंकर मिश्रा के पुत्र, बसही निवासी) और अक्षत पांडे (घोड़ेडीह निवासी) सहित कई अज्ञात लोग शामिल थे। थाना प्रभारी दीनदयाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।