मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के सिरसा नगर पंचायत मे समय से मतदान शुरू हो गया है। वहीं वार्ड नंबर 5 व 7 (कृष्णानगर, मुंशी राम स्वरूप) सरस्वती शिशु मंदिर में किसी ने सूचना दि की वहां पर फर्जी मतदान पड़ रहा है। जैसे ही सूचना मेजा कोतवाल को मिली तो मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कोतवाल को देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और क्रमबद्ध तरीके से लाइन लगकर वोटिंग होने लगी।
वही सूचना पाकर पहुंची मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया ने लिया वार्ड में जाकर जायजा लिया। और कहा कि चुनाव में उदंड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मौके पर जब वहां पर मौजूद संजय कुमार दरोगा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है 1 मतदाता का आधार कार्ड मैच नहीं कर रहा था उसी को लेकर सब कहने लगे।