रेलवे की लापरवाही से ट्रेन पहुंच गई पटना और फिर गोवा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मांडा के युवक ने अपनी बहन की शादी मेें उपहार देने के लिए मुंबई से प्रयागराज छिवकी के लिए बाइक बुक कराई। लेकिन बाइक प्रयागराज की जगह पटना पहुंच गई। शिकायत के बाद इसे प्रयागराज की बजाय गोवा के वास्को द गामा रेलवे स्टेशन पहुंचा दी गई। इसके बाद हद ही हो गई। बाइक दोबारा पटना पहुंचा दी गई। इस बीच युवक की बहन की शादी भी बीत गई। लेकिन बाइक नहीं पहुंची।रामकुमार की बाइक नौ दिन से इधर से उधर घूम रही है और प्रयागराज कब पहुंचेंगी इसका मुकम्मल जवाब उसे अब तक नहीं मिल सका है। रामकुमार का कहना है कि दोषी रेल कर्मियों को जरूर मिलनी चाहिए। मांडा निवासी रामलाल यादव की बेटी की शादी 17 मई को थी। मुंबई में कार्यरत उनके पुत्र ने बहन को उपहार देने के लिए 13202 मुंबई जनता एक्सप्रेस मेें रेलवे की पार्सल सेवा के तहत बाइक बुक कराई। 11 मई को बाइक ट्रेन से प्रयागराज छिवकी के लिए भेजी गई, लेकिन 12 मई को बाइक यहां उतारी नहीं गई। ट्रेन का आखिरी ठहराव पटना का राजेंद्र नगर था, तो बाइक वहीं पहुंच गई। सुबह युवक के पिता रामलाल छिवकी पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बाइक पटना पहुंच गई है 12742 पटना-वास्को द गामा एक्सप्रेस से उनकी बाइक शनिवार 13 मई की शाम यहां आ जाएगी। बुजुर्ग रामलाल एक बार फिर छिवकी पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें बाइक नहीं मिली। मुंबई से उनके बेटे रामकुमार को जानकारी मिली कि बाइक उसी ट्रेन से वास्को द गामा पहुंच गई है। अब वह शुक्रवार को उसी ट्रेन से प्रयागराज छिवकी आएगी। रामलाल शुक्रवार की सुबह तीसरी बार छिवकी पहुंच गए। सुबह ट्रेन 4.45 बजे आई, तीन मिनट का ठहराव होने की वजह से एक बार फिर से यहां बाइक उतारी नहीं जा सकी और पटना पहुंच गई। रेलवे की इस लापरवाही की शिकायत रामकुमार ने ट्वीट के माध्यम से रेलमंत्री से की। प्रयागराज में बाइक न आने की वजह से रामकुमार शनिवार को 13202 मुंबई जनता से प्रयागराज के लिए चल दिया। अब वह शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास प्रयागराज पहुंचेंगे। रामकुमार ने कहा कि बहन की शादी भी हो गई और वह बाइक भी न दे सके।
प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि यात्री की शिकायत मिली है। यह चूक कैसे हुई इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पटना से बाइक मंगवाई गई है, जो शनिवार को यहां पहुंच जाएगी।