मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बुधवार सुबह थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत राजगढ़ चुनार मार्ग पर सेमरी बंधा के पास जंगल में पशु तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गयी, इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर लल्लू उर्फ नवी हुसैन पुत्र मुन्नान अली निवासी ग्राम खोराडीह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर जो थाना राजगढ़ का मजारिया हिस्ट्रिशीटर है जिसपर 25000/- का इनाम घोषित है, के बाएं पैर में गोली लगी है।
जिसे इलाज हेतु सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया है, जंगल से दो पशु तस्कर गनीराम उर्फ रामसागर पुत्र स्व0 ललई निवासी खोराडीह थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर 25000/- का इनाम घोषित है, व अंगद चौहान पुत्र स्व0 शंकर चौहान निवासी ग्राम रामपुर थाना चार्ट जिला भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है । कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा कारतूश, 11000/- रूपया, 01 चाकू, 01 कुल्हाड़ी व 06 राशि गोवंश बरामद।