देसूरी, पाली (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। क्षेत्र में शंभु भारतीजी आश्रम पर राईका समाज में हो रहे ड्रॉप आउट को रोकने के लिये बैठक का आयोजन किया । जिसमे राईका समाज के छात्र 10 व 12 वी बाद ड्रॉप आउट होकर अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिये पलायन हो जाता है। इस पलायन को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का आह्वान किया और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में समाज की स्थिति बहुत चिंतनीय है। बालिका शिक्षा में उदयपुर में बालिका छात्रावास निर्माण की तैयारिया पूर्ण हो गयी है जिसके लिए भामाशाहों को आगे आने का आह्वान किया है।
रेक्ट के संस्थापक लाल सिंह राईका ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे शिक्षा की बहुत ही कमी है जिसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, तभी ये जीरो ड्रॉप आउट का लक्ष्य हासिल कर पायेंगे। अपने बालक सिर्फ कक्षा 10 वी 12 वी आगे नही बढ़ पा रहे है और बालिका शिक्षा में बच्चिया सिर्फ 8 वी व 10 वी तक ही सीमित है।
बालिका शिक्षा के लिए उदयपुर छात्रावास के निर्माण के लिए भामाशाहों को आगे आने का आह्वान किया। राईका ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर सार्थक प्रयास करे तो बालिका शिक्षा के प्रतिशत में वृद्धि कर सकते है।
इसी क्रम में रेक्ट उदयपुर के भंवरलाल रेबारी ने बालिका छात्रावास निर्माण की रूपरेखा सबके सामने रखी ।
इसी दौरान रेक्ट संस्थापक लालसिंह राईका, उदयपुर रेक्ट भंवरलाल रेबारी, सरपंच दौलत राईका, रेक्ट सादड़ी के फुआराम रायका सादड़ी, भीकाराम छोड़ा, नारायण राईका सादड़ी, लाबुराम नारलाई, किशन राईका, भगवानलाल, भगताराम, फुआराम, शंकरलाल सादड़ी, ठाकराराम नारलाई, पंच गण कुपाराम माडपुर, सवाराम घेनड़ी, वालाराम सादड़ी, समेत कई गांवों के बुजुर्ग मौजूद रहे।