मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बृहस्पतिवार यानी आज विधानसभा मेजा में विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया जा रहा है। बैठक में विधानसभा मेजा एवं मण्डल माण्डा, दिघिया, उरुवा, सिरसा व मेजा में निवास कर रहे वर्तमान व पूर्व पदाधिकारीगण, मंडल पदाधिकारीगण, मोर्चा अध्यक्षगण, मंडल टोली, शक्ति केंद्र संयोजकगण, अल्पकालीन विस्तारकगण, आईटी व सोशल मीडिया विधानसभा टीम, आईटी व सोशल मीडिया मंडल टीम, बूथ अध्यक्षगण, बूथ कार्यसमिति सदस्यगण, एवं हर शक्ति केन्द्र से पांच प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी होंगी। कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण दास गुप्ता उर्फ नाथू गुप्ता, सहसंयोजक अमरेश तिवारी ने विधानसभा मेजा एवं पांचों मण्डल के सभी पदाधिकारियों से पंहुचने की अपील की है। कार्यक्रम मेजा के बिसहिजन गांव स्थित वृन्दावन गेस्टहाउस विसहिजन (अधियारी नगर) में आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती भी मौजूद रहेंगे।