मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन द्वारा ब्लॉक दिवस आयोजित करने की मंशा यहां तार-तार हो रही है। प्रचार-प्रसार के अभाव में बुधवार को भी शिकायतकर्ता ब्लॉक नहीं पहुंचे।खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद की अध्यक्षता में आयोजित ब्लॉक दिवस में शिकायतकर्ताओं के ना आने के कारण पूरे दिन अधिकारी कर्मचारी फरियादियों के इंतजार में खाली ही बैठे रहे। ब्लाक स्तर पर होने वाला ब्लाक दिवस मखौल बन कर रह गया है। प्रचार प्रसार के अभाव में इसमें लोगों की रुचि नहीं है। जबकि विभिन्न गांवों में विकास कार्यों को लेकर आए दिन शिकायतें आती रहती हैं। कर्मचारी सभागार में मेज कुर्सी लगाए डटे रहे लेकिन कोई नहीं आया। इससे कर्मचारियों की पौ बारह रही। उनका दिन आपस में गप्पें मारने तक सीमित रहा। यानी प्रचार प्रसार के अभाव में ब्लाक दिवस कागजों में सिमट कर रह गया।