परिवहन मंत्री ने रोडवेज अफसरों से की बात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज से मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए मैहर धाम जाने वाले लोगाें को सीधी बस सेवा की सौगात मिलेगी। यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शारदीय नवरात्र के दौरान प्रयागराज से मैहर के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो सकती है। दरअसल प्रयागराज के जीरोरोड डिपो से मध्य प्रदेश स्थित मैहर के लिए सीधी बस चलती थी। लेकिन बाद में यह सेवा बंद कर दी गई है। इस सेवा के बंद होने के बाद लोगों को भी परेशानी हुई। हालांकि तमाम प्राइवेट ऑपरेटर द्वारा प्रयागराज रीवा, कटनी, सतना आदि शहरों के लिए बस चलाई जा रही है, लेकिन कुछ ऑपरेटरों द्वारा मनमाना किराया लिए जाने की वजह से लोगों को दिक्कत होती है। इस समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश तिवारी और राकेश पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ जाकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान परिवहन मंत्री से पूर्व में संचालित जीरोरोड डिपो की मैहर जाने वाली बस पुन: संचालित करने की मांग की। उनकी इस मांग पर परिवहन मंत्री ने प्रबंध निदेशक रोडवेज लखनऊ एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रयागराज को दूरभाष पर प्राथमिकता से संगम प्रयागराज से मेजा, मांडा, रीवा होकर मैहर धाम (मध्य प्रदेश) तक बस सेवा प्रारंभ करने का निर्देश दिया। राकेश पाण्डेय ने बताया कि बस सेवा प्रारंभ होने से संगम और जमुनापार वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि यहां से मैहर के लिए दो बस चलाई जाएगी। इनका संचालन शारदीय नवरात्र के दौरान शुरू हो सकता है।