प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोमवार 17 जुलाई 2023 को सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। उपरोक्त बैठक में सांसद केसरी देवी पटेल एवं सांसद रमेश चंद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर एवं जनपद प्रयागराज के अन्य विधायक उपस्थित रहे। उपरोक्त दिशा की बैठक में निर्धारित 42 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समीक्षा की गई। साथ ही गत बैठक की परिपालन एवं वर्तमान प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण कराने हेतु सांसद द्वारा निर्देश दिये गए, साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझाव एवं उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। अंत में बैठक समाप्त करते हुए डीएम द्वारा उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त बैठक में उठाए गए समस्त बिंदुओं का ससमय अनुपालन करना सुनिश्चित करें।