प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर स्थित सीडीए पेंशन आफिस में सोमवार को सुबह आग लग गई। कार्यालय के दूसरे तल से धुआं उठते देख अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ फर्नीचर और फाइल जलने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितनी फाइलें जली हैं।
सीडीए पेंशन कार्यालय में सोमवार को पूर्वांह्न करीब 10.30 बजे आग लग गई। कार्यालय के दूसरे तल से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के अफसरों की मानें तो क्या सामान जला है इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। हांलांकि कुछ फर्नीचर और फाइलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। आग लगने के कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।