प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट संबंधित सेवाएं ठप हो गई हैं। सुबह करीब साढ़े 11 बजे से वेबसाइट ठप है आईआरसीटीसी का एप भी ठप हो गया है। वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि मेंटनेंस के कारण साइट की सेवा बंद है।
एप ओपन करने पर संदेश दिख रहा है कि रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें। छह मई को भी आईआरसीटीसी की सेवाएं सुबह 10 बजे के करीब ठप हुई थीं।
आश्चर्य की बात है की आईआरसीटीसी के मेंटनेंस का काम रात में 11 बजे के बाद होता है। ऐसे में दिन में वेबसाइट बंद होने पर उपभोक्ता परेशान हैं। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मेंटनेंस का कार्य हो रहा है। जल्द वेबसाइट शुरू हो जायेगी।