मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। सप्ताह भर पहले मेजा तहसीलदार रहे डॉ विशाल शर्मा का बरेली स्थानांतरण हो जाने के बाद एक सप्ताह तक वादकारियों एवं फरियादियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कि शुक्रवार डीएम ने मेजा को नया तहसीलदार दे दिया।
बता दें कि शुक्रवार को डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने तत्काल प्रभाव से नवांगतुक तहसीलदार नीलम उपाध्याय को तहसीलदार मेजा की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि पूर्व में तहसीलदार मेजा डॉ विशाल शर्मा का बरेली स्थानांतरण हो गया। जिससे वादकारियों एवं फरियादियों को परेशानी हो रही थी। वहीं शुक्रवार को डीएम संजय कुमार खत्री ने नीलम उपाध्याय को मेजा तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी है।