मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को समाधान दिवस में 8 शिकायतें आईं, जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।एसीपी विमल किशोर मिश्र व नवागत तहसीलदार मेजा नीलम उपाध्याय ने शिकायतें सुनी।सर्वाधिक शिकायत राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। कुल 8 शिकायती पत्र प्रभारी अधिकारियों के समक्ष आए जिनमें से 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया।
बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पुरानी लंबित शिकायतों के निस्तारण की संस्तुति भी की गई।माह के दूसरे शनिवार को तहसील व ब्लॉक की बंदी होने के कारण फरियादियों की भीड़ कम रहती है,जिससे अधिकारियों को फरियोदियों का इंतजार करना पड़ रहा था। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।