प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद के गुर्गों की तलाश में मंगलवार को पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि कई आरोपी अपना-अपना घर छोड़कर भाग निकले हैं। उन्होंने मोबाइल भी बंद कर लिया है, जिसके चलते सही लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है। हालांकि सैफ, शमीम के कुछ करीबियों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।
करेली निवासी फर्नीचर कारोबारी दानिश ने नौ जुलाई को अली के साथी फैज उसके भाई सैफ व परवेज अख्तर अंसारी, शमीम मौलाना और महफूज अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी, 50 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करवाया था। सोमवार को करेली पुलिस ने फैज को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव का कहना है वांछित आरोपियों की तलाश चल रही है। गिरफ्तार फैज को जेल भेज दिया गया है।