मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड पुलिस चौकी अंतर्गत कोटहा गांव स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र उरूवा का ताला तोड़कर चोरो ने प्रिंटर मशीन, साउंड सिस्टम ,लैपटॉप सिस्टम सहित आदि सामान चुरा ले गए। सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो ताला टूटा देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दे कि कोटहा गांव स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बीती रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर लैपटॉप सिस्टम, प्रिंटर, साउंड सिस्टम सहित जरूरी अभिलेख सहित आदि सामान चुरा ले गए। सुबह जब कर्मचारी आफिस का ताला खोलने पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा रहा। उसने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए पुलिस को मामले से अवगत कराया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही राजमार्ग पर बसे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।