प्रयागराज (राजेश सिंह)। बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवर लेकर गए एक कांवड़िये की वाराणसी के अस्सी घाट पर स्नान करते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई तो मानों उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए घर पर भारी भीड़ जमा हो गई। मूल रूप से प्रयागराज के नीम सराय मुंडेरा धूमनगंज का निवासी राहुल केशरवानी (21) अपने 10 साथियों के साथ प्रयागराज से बाबा काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के लिए गया था। दर्शन-पूजन के बाद सभी अस्सी घाट पहुचे और गंगा स्नान करने लगे। इस दौरान राहुल गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथी सुनील ने बताया कि हम लोग अस्सी घाट पर स्नान कर रहे थे तभी राहुल डूबने लगा। हमने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। राहुल घर में सबसे बड़ा है। उसका एक छोटा भाई है। राहुल के पिता पप्पू चाट की दुकान लगाते हैं। राहुल भी पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता के दुकान में हाथ बताता था। राहुल का एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा है।