करछना,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
करछना थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर के आर्गन अस्पताल के पास रविवार शाम को दिल्ली हावड़ा रूट पर कालका मेल से एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।मृतक का शव इंजन में फंस गया।ट्रेन के ड्राइवर को आभास होने पर ट्रेन रोक दी।ट्रेन रुकने से स्थानीय लोग कौतूहल वश वहां पहुंच गए।इस दौरान ट्रेन में लगे सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गए।इंजन में शव फंसा देख भारतीय किसान यूनियन के तहसील संगठन मंत्री बजरंगी ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला
तब तक आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही और दिल्ली हावड़ा मार्ग अवरूद्ध रहा।बजरंगी ने बताया कि मौके पर मौजूद ट्रेन के सुरक्षा गार्डों ने शव को निकलने में मदद नहीं की।बजरंगी ने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्डों को नौकरी में बने रहने का कोई हक नहीं है।उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।