प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में भैंसे लूटने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मऊआइमा बनाक बाजार से रविवार की रात एक ट्रक में 22 से लादकर उच्छाद भेजी जा रही थीं। बताते हैं कि ट्रक जैसे ही हाईवे पर हरिसेनगंज के पास पहुंचा, पीछे लगे स्थार्पियो सवारों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया और पैसों से भरी ट्रक कब्जे में ले ली। बाद में ड्राइवर को नवाबगंज में एक ढाबे पर छोड़ दिया। रात में ही भैंस भरी ट्रक और स्कार्पियों कहीं निकल गई ड्राइवर की सूचना पर खलबली मची तो पुलिस अधिकारी और शहर से क्राइम च की टीम पहुंची। भैसों की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। भैंस लूट का यह अजीब मामला चर्चा में है। हालांकि पुलिस कहना है कि पशु कारोबारी का किसी और व्यापारी से लेनदेन का विवाद है। यही वजह से दूसरी ट्रक भेजकर भैस लदवा ली गई। पुलिस की भाषा में लूट न माने तो रुपये के लिए भैंसों का अपहरण किया गया। एसीपी फूलपुर मनोज सिंह के मुताबिक, दोनों पक्षों को बुलाया गया है। हालांकि अभी भैंसों और ट्रक का पता नहीं चला है।