मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मंगलवार 18 जुलाई को आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि शास्त्री सेतु के मरम्मत कार्य के अन्तर्गत ब्रिज की लोड टेस्टिंग 20 जुलाई को प्रस्तावित है। अतः 20 जुलाई को समय 10.00 बजे से समय सांय 06.30 बजे तक शास्त्री ब्रिज पर आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रहेगा। मीरजापुर से भदोही व वाराणसी की तरफ जाने वाले हल्के वाहन क्रमशः भटौली ब्रिज कछवां व चुनार, नरायणपुर, टेंगरा मोड़ के रास्ते आवागमन करेंगी। उसी प्रकार गोपीगंज व औराई के रास्ते चील्ह पिकेट से मीरजापुर की तरफ आने वाले हल्के वाहन वाया भटौली ब्रिज कछवा होकर मीरजापुर प्रवेश करेगें। भारी वाहनो के लिए रीवा हाइवे चुनार नरायणपुर मार्ग से आवागमन होगा। यात्रियों से अनुरोध है कि 20 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से सायं 06.30 बजे तक डायवर्जन मार्ग का प्रयोग करें।
नोटः- दोपहिया वाहनो तथा पैदल यात्रियों के लिए भी पुल पूर्णतया बन्द रहेगा।