मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जुलाई 2023 दिन बुधवार को टौंस पंप कैनाल नारीबारी पुल के समीपी ग्राम पंचायतों जैसे कौंदी, छापर, बसगढ़ी, महुली खुर्द, टौंगा, खरका खास व खीरी न्याय पंचायत के किसानों के लिए पानी की हो रही किल्लत से परेशान सैकड़ों किसान सुबह से ही चिलचिलाती धूप में धरना पर बैठे हैं लेकिन अभी तक समस्या का निदान तो दूर कोई तहसील एवं जिले का सक्षम अधिकारी किसानों के बीच में नहीं पहुंच सके हैं। कुछ वृद्ध किसानों की हालत खराब हो रही है अगर इनकी समस्याओं को सुनने तथा निदान कराने हेतु कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचते तो आंदोलन की अगली रणनीति बनाने के लिए किसान मजबूर हो जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। आंदोलन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह कोरांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामदेव निडर, जिला उपाध्यक्ष विधानसभा कोरांव प्रभारी राजेश पाण्डेय, जिला सचिव दिनेश पटेल, राजेंद्र प्रसाद, दोगारी महराज, गंगा प्रसाद दुबे, प्रमोद सिंह, कृष्णा प्रसाद यादव, किण्ठ मणि मिश्रा, नीरज मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह, रमाशंकर सिंह चौहान, अवधेश सिंह, राजाराम, हरिलाल, बृज मोहन, मनोज कुमार दीपांकर, सुरेश यादव, अशोक सिंह इत्यादि के साथ सैकड़ों किसान मौजूद हैं।