मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शुक्रवार को क्षेत्र के मेजारोड स्थित डीजीएस मैरेज हाल में आरएसएस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आरएसएस पदाधिकारी,स्वयं सेवक व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर अतिथियों द्वारा भारत-माता की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने भगवा ध्वज को प्रणाम कर अपना समर्पण समर्पित किया।
इस दौरान मुख्य वक्ता प्रांत कार्यवाहक रामबिहारी ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका समाधान आरएसएस की शाखा ही है, क्योंकि प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। इस देश के नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल 1925 से ही करता आ रहा है। संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारतीय, भाजपा नेता योगेश शुक्ल,वरिष्ठ समाजसेवी नित्यानंद उपाध्याय,मुन्नन शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता जय शंकर पाण्डेय,रईश चंद्र शुक्ला,शिवदत्त पटेल,स्वामी प्रभाकर,प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्रा, पप्पू गौतम , डॉक्टर संगम लाल मिश्रा, जिला कार्यवाहक महेंद्र जी, नाथू गुप्ता,कामेश्वर पटेल, राजू मणि नाथ तिवारी, हरिकांत पाण्डेय, हरिमोहन पाण्डेय और विनय शुक्ला सहित सैकड़ों स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।