मेजा, प्रयागराज। मांडा में एक परिवार को दो ढोंगी तांत्रिकों ने भूत भगाने व जादू टोने के नाम पर एक परिवार से लाखों का माल ठग कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार दोनों ढोंगी तांत्रिकों को ढूंढ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के उमापुर गांव निवासी शोभनाथ यादव के घर का कोई सदस्य अक्सर बीमार रहता है। कई लोगों के माध्यम से दो तांत्रिकों का पता चला। दोनों तांत्रिक भूत प्रेत भगाने में माहिर थे। दोनों तांत्रिकों को बुलाया गया तो तांत्रिकों ने बताया कि परिवार पर भूत-प्रेत का साया है, इस कारण घर में परेशानी है। उसके बाद आरोपी तांत्रिकों ने पांच दिन हवन पूजन कर भूत भगाने का आश्वासन दिया और जादू-टोने और पूजा से भूत-प्रेत निकालने का प्रयास किया। इसके बाद तांत्रिकों ने घर में ही हवन पूजन का सिलसिला शुरू किया और हवन के पास जमीन में कुछ रुपए व लाखों के सोने की चैन व अंगूठी जमीन में गाड़ने को कहा और कहा कि पांच दिन बाद हवन समाप्त होने के बाद वह अपना सामान जमीन से निकाल लें। तांत्रिकों के रहने की व्यवस्था की गई। दो दिन हवन पूजन को बीते थे। तीसरे दिन दोनों तांत्रिकों ने मांडारोड चौराहे घूमकर आने की बात कही और मांडा चले आए। शाम तक तांत्रिक नहीं लौटे। पीड़ित परिवार अपने घर में हवन के पास गए और देखा कि हवन के पास जमीन में मिट्टी में लपेटकर गाड़ा गया रुपया व लाखों की सोने की चैन गायब थी और दोनों तांत्रिक भी गायब हो गए। तब परिवार को पता चला कि वह ठगे गए। पीड़ित परिवार ने दोनों तांत्रिकों का फोटो वायरल कर खोजने की कोशिश कर रहे हैं।