मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बार मेजा उ०प्र० बार काउन्सिल के आह्वान पर सोमवार को विरोध दिवस मनाते हुये न्यायिक कार्यवाही से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया है। संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में एडीएम को मांग पत्र सौंपा हुए बताया कि अधिवक्ताओं के उत्पीड़न तथा अब तक दो अधिवक्ताओं की हत्या के मुख्य आरोपियो
की गिरफ्तारी नही की गयी है यथा शीघ्र गिरफ्तारी की जाय। तथा भविष्य में अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास किया जाय। मेजा तहसील मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किसी भी टेबिल पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि नवागन्तुक उपजिलाधिकारी सामान्य कामकाज भी नहीं कर रहे हैं। साधारण पत्रावली
धारा 38 तथा 76 तथा 80 भी एक महीने व्यतीत होने के बाद भी नहीं करते है। नवागत तहसीलदार मैडम मेजा भी साधारण दाखिल खारिज करने मे बराबर हीला हवाली कर रही
है। कार्य प्रणाली में सुधार हेतु निर्देशित किया जाय। संघ ने मांग की कि 4 सूत्रीय ज्ञापन स्वीकार करके ययोचित कार्यवाही हेतु शासन को सन्दर्भित किया जाय।एडीएम ने मामले के निस्तारण के लिए संघ से एक सप्ताह का समय मांगा है।