मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रयागराज संसदीय क्षेत्र के यमुनापार में क्षेत्र का सबसे लंबा और भव्य तिरंगा यात्रा भाजपा नेता के नेतृत्व में निकाला गया । भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में पांच सौ से अधिक दो पहिया और इतने ही चार पहिया वाहनों पर तिरंगा लिए लोग मेजा के पहाड़ी महादेव मंदिर पहुचे जहां लोगों ने भंडारे का आनंद उठाया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लगभग छह किलोमीटर लंबी यह तिरंगा यात्रा बारा, खीरी, मेजा, सिरसा,लालापुर,मांडा, करछना,शंकरगढ़,और कोरांव होते हुए कोहड़ार चैराहे पर एकत्र हुई और फिर वहां से एक कतार में यह तिरंगा यात्रा पहाड़ी महादेव मंदिर मेजा पहुची । पहाड़ी महादेव मंदिर में पिछले आठ दिनों से चल रहे भागवत कथा के बाद आज विशाल भंडारे का आयोजन कराया गया था जहां तिरंगा यात्रा में शामिल पांच हज़ार से अधिक लोगों ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया ।
भंडारा सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और रात तक चला। लगभग तीस हजार लोगों ने भंडारे में भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे के दौरान ही मिश्र बंधुओं का भजन कार्यक्रम भी हुआ । तिरंगा यात्रा में आम लोगों के अलावा भजन सम्राट मिश्र बंधु विश्व हिन्दू परिषद के काशी प्रान्त के अध्यक्ष श्री लालमणि तिवारी, अनिल शुक्ला के साथ तमाम ग्राम प्रधान, बीडीसी, पहाडी महादेव मंदिर के महंत ब्रिज बिहारी, नंद लाल पटेल, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रानी केशरवानी, पंकज तिवारी और समाज सेवी पुनीत आदि लोग रहे