पुवायां, शाहजहांपुर। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अभी सुर्खियों में ही हैं। दूसरी ओर एक लड़की दक्षिण कोरिया से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक के प्यार में आ गई। सात समुंदर पार से भारत आने के बाद दोनों ने विवाह कर लिया।
दक्षिण कोरिया से यहां आकर प्रेमी सुखजीत के साथ शादी करने वाली किम वोन ही को देखने के लिए रिश्तेदारों व संबंधी आते रहे, लेकिन बिजली कटौती से परेशान वोन राहत के लिए घर के आंगन में लगे आम के पेड़ के नीचे समय बिताते रही।
इस दौरान स्वजनों ने उनकी दिल्ली से मनपसंद कोरियन भोजन मंगवाया। इधर एलआइयू ने जांच के लिए दक्षिणी कोरियन दुल्हन के स्वजनों से वीजा समेत अभिलेख मांगे है।
2016 में विदेश घूमने गए सुखजीत
क्षेत्र के गांव उदना निवासी सुखजीत सिंह 2016 में विदेश घूमने गए थे। अब वह दक्षिण कोरिया के दामाद बन गए हैं। 16 अगस्त को शादी के बाद वह सुर्खियों में है। उनकी पत्नी किम वोन हीं रविवार को परिवार के साथ खुश थी, लेकिन बिजली कटौती से वह परेशान दिखी।
स्वजनों ने बताया कि दिन में सुबह साढ़े छह बजे से शाम चार बजे तक ही आपूर्ति मिलती है उसमें भी कई बार बिजली आती जाती रहती है, दोपहर में घर के पास पेड़ों की छाया में उन्हें कुछ राहत महसूस होती है लेकिन फिर भी गर्मी महसूस होती है। इस दौरान दक्षिण कोरियन दुल्हन को देखने के लिए पूरे दिन रिश्तेदारों का भी आना जाना लगा रहा।
दिल्ली से मंगाया कोरियन फूड
किम वोन हीं फिलहाल तो खाने में चाय, पराठा, न्यूट्रेला, नूडल्स के अलावा भारतीय भोजन भी खा रही है, लेकिन उन्हें मांसाहारी खाना अत्यधिक पसंद है। इसलिए स्वजनों ने उनके लिए दिल्ली से कोरियन फूड मंगाया गया है।