मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
औंता महावीर का मेला (बुढ़वा मंगल) कल यानी 29 अगस्त को होगा।उक्त आशय की जानकारी प्रवक्ता अभयशंकर मिश्र ने देते हुए बताया कि औंता महावीर का मेला प्राचीन काल से लगता चला आ रहा है।उन्होंने बताया कि मेले में जहां दूर दराज से अपनी मनोकामना को लेकर महावीर का दर्शन करने आते हैं वहीं प्रयागराज के अलावा मिर्जापुर,भदोही जनपद से विभिन्न तरह की दुकानें मेले की शोभा बढ़ाने आते हैं।यह मेले स्थानीय लोगों के लिए उत्सव का दिन होता है।मेले में झूला,सर्कस सहित विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से जहां ग्राम प्रधान की देखरेख में कार्यकर्ता मेले में शांति बनाए रखने के भ्रमण करते रहते हैं,वहीं पुलिस प्रशासन भी बड़ी संख्या में मुस्तैद रहते हैं।श्री मिश्र ने स्थानीय लोगों से मेले में पहुंचकर महावीर का दर्शन करने और मेले का लुत्फ उठाने की अपील की है।