Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दबंगों ने अधिवक्ता की जमीन पर असलहे के दम पर कब्जे का किया प्रयास, हड़कंप

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पंजीकृत विक्रय विलेख द्वारा क्रय की गयी भूमि 4/4 हाशिमपुर रोड के कब्जे को लवकुश केसरवानी व अन्य ने असमाजिक तत्वों की भीड़ को लेकर उसके शान्तिपूर्ण कब्जे में बेदखल करने का प्रयास किये जाने को लेकर दिन भर चले हाइवोल्टेज ड्रामें से हड़कंप मचा रहा। पीड़ित अधिवक्ता संजय सिंह ने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संजय सिंह ने 22 जून 2023 को फ्रीहोल्ड प्लाट सं० 1-ए फतेहपुर बिछुआ जार्जटाउन एक्सटेंशन स्कीम की सहस्वामिनी मधुरिमा मित्रा के कुल हिस्से के 809.66 वर्ग मीटर की अवशेष भूमि 313.54 वर्ग मीटर उपरोक्त विषयांकित विक्रय विलेख से क्रय किया। क्रय के साथ ही विक्रेता द्वारा बताये गये स्थल पर प्रार्थी ने लोहे की चद्दर से घेर कर क्रय की कई भूमि का कब्जा भी प्राप्त कर लिया है जिसमें सहस्वामिनी मधुरिमा मित्रा को कोई ऐतराज नहीं है।  मधुरिमा मित्रा ने पूर्व में अपने हिस्से की भूमि में से 398 वर्ग मीटर कटरा, प्रयागराज निवासी-उमेश चन्द्र केसरवानी व अन्य जो कि विषयांकित लवकुश केसरवानी के रक्तसम्बन्धी है, को 04 सितंबर 2020 विक्रय कर दिया गया था। प्रार्थी को उपरोक्त कब्जे से बेदखल करने के लिये 21 अगस्त 2023 व्यापार मंडल प्रयागराज के विषयांकित लवकुश केसरवानी एवं उमेश केसरवानी तथा प्रशान्त केसरवानी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में असमाजिक तत्वों की भीड़ इक्ट्ठा हुई और भारी संख्या में पुलिस बल स्थल पर मौजूद उपस्थित आये। संजय सिंह ने बताया कि इसी भीड़ के लोगों द्वारा पीड़िता के पूर्व निर्मित भवन जोकि संदर्भित भूखण्ड से सटा हुआ है का दरवाजा तोड़ कर भवन परिसर में प्रवेश का प्रयास किया गया और पीड़ित के घेरे हुए कब्जे की लोहे चद्दरों में से एक चद्दर ग्राईंडर से काटकर गिरा दी गई। भीड़ द्वारा भवन में उत्पात करते हेतु तोड़-फोड़ की गई व पीड़ित की मर्जी के विरूद्ध भवन परिसर व संदर्भित भूखंड पर 12:30 बजे दिन से लेकर 4:00 बजे शाम तक कब्जा बनाये रखने के साथ ही पीड़ित को बंधक बनाये रखा गया।  इसी दौरान पीड़ित के ममेरे भाई विरेन्द्र प्रताप सिंह के मुहँ पर लवकुश केसरवानी ने घूसों से मारकर गिरा दिया, उसका दाँत टूट गया, उनके सीने पर लवकुश ने अपनी रिवाल्वर सटा दिया और उनकी जान बक्सने की शर्त पर प्रार्थी से लगभग 50 सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया। पुलिस बल की उपस्थिति के कारण उपरोक्त लोग व असमाजिक तत्व पीड़ित की भूमि पर कब्जा नहीं कर सके। पीड़ित के अनुसार लवकुश केसरवानी व इनके इशारे पर जमीन के विवाद से संबंधित दो प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी जिसमें से एक केस में पीड़ित का नाम निकाल दिया गया है।  पीड़ित उच्च न्यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएसन का आजीवन सदस्य है विधि व्यवसाय करता है व आयकर दाता है। प्रार्थी की एक-एक संपत्ति उपरोक्त लोगों का लेखा-जोखा प्रार्थी के पास उपलब्ध है किन्तु पुलिस व अन्य पुलिस वालों पर प्रार्थी के विरूद्ध गुण्डा एक्ट प्रचलित किये जाने की कार्यवाही का दबाव थाना जार्जटाउन प्रयागराज पर डाला जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad