मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन 03334 में एक अज्ञात लावारिस शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी की टीम शव की शिनाख्त करवाने में जुटी रही लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
बता दे कि शुक्रवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के मेजारोड रेलवे स्टेशन पर अप लाइन रेलवे पटरी पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन में एक अज्ञात लावारिस बुजुर्ग का शव जिसकी उम्र लगभग 75 से 80 साल रही होगी। शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके चलते ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 3 से एक नंबर पर शिफ्ट किया गया जिससे कई ट्रेनें घंटों बाधित रहीं। मामले की जानकारी पर आरपीएफ मांडा के प्रभारी भरत भूषण त्रिपाठी ने तत्काल सहायक उपनिरीक्षक मनोज त्रिपाठी को मौके पर भेजा। इस दौरान सूचना पर जीआरपी के सिपाही अजय तिवारी तथा आरपीएफ के कांस्टेबल विपिन कुमार मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त करवाने में जुटे रहे। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी तब जाकर शव को ट्रेन से बाहर उतरवाया गया। एंबुलेंस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस शव को ना ले जाने के लिए घंटों जद्दोजहद करता रहा। अंततः एंबुलेंस शव को नहीं ले गया और आरपीएफ व जीआरपी को शव को सुपुर्द कर मौके से चला गया। घंटों बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।