Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विश्व चौम्पियनशिप के ट्रायल में शीर्ष पर रही अंतिम, दिव्या और सरिता ने की शानदार वापसी

sv news


नई दिल्ली। सभी भार वर्गों में फ्री-स्टाइल टीम के चयन के लिए ट्रायल शनिवार को होंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे।

अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को पटियाला में विश्व कुश्ती चौंपियनशिप ट्रायल जीतकर एक बार फिर देश के शीर्ष पहलवानों में से एक के रूप में उभरने की पुष्टि की, जबकि दिव्या काकरान और सरिता मोर ने एशियाई खेलों के ट्रायल में हार की निराशा से उबरते हुए वैश्विक टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की की। अंतिम (53 किग्रा)  हाल ही में अम्मान (जॉर्डन) में अंडर 20 विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी। उसने पिछले महीने एशियाई खेलों का ट्रायल भी जीता था। ट्रायल में 53 किग्रा वर्ग में मंजू, पूजा जाट और रजनी ने भी चुनौती पेश की थी लेकिन 16 सितंबर से बेलग्रेड में होने वाले विश्व चौंपियनशिप के लिए अंतिम ने बाजी मारी।

विश्व चौंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता ने पिछले महीने एशियाई खेलों के 57 किग्रा में ट्रायल में अंडर 23 विश्व चौंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मानसी अहलावत से मिली अप्रत्याशित हार के बाद यहां शानदार वापसी करते हुए विश्व चौम्पियनशिप का ट्रायल जीतकर टीम में जगह भी पक्की कर ली। पिछले महीने के एशियाई खेलों के ट्रायल के दौरान 68 किग्रा से 76 किग्रा में किस्मत आजमाने वाली काकरान को एशियाई खेलों के ट्रायल में निराशा हाथ लगी थी। उन्होंने हालांकि इस वर्ग में रेलवे की पहलवान किरण को पटखनी देकर हिसाब बराबर किया। किरण ने एशियाई खेलों के ट्रायल में काकरान को हराया था। अम्मान में आयोजित अंडर 20 विश्व चौंपियनशिप में रजत पदक विजेता अंतिम कुंडू ने भी 65 किग्रा वर्ग में बेलग्रेड स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।

इस भार वर्ग में सारिका, मोनिका और रविता ने भी चुनौती पेश किये थे। सभी भार वर्गों में फ्री-स्टाइल टीम के चयन के लिए ट्रायल शनिवार को होंगे। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया। अगर यह प्रतिबंध नहीं हटा तो भारतीय पहलवान तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू के बैनर तले चुनौती पेश करेंगे। चयन ट्रायल को जीतने वाले पहलवान- ग्रीको-रोमन शैलीरू  55 किग्रा - अजय,  60 किग्रा - मनीष, 63 किग्रा- विक्रम, 67 किग्रा - विनायक , 72 किग्रा - अंकित गुलिया, 77 किग्रा- गुरप्रीत सिंह,  82 किग्रा- साजन , 87 किग्रा- मनोज कुमार, 97 किग्रा- शैलेश , 130 किग्रा- मेहर सिंह (एसएससीबी)। महिला कुश्तीरू 50 किग्रा- नीलम, 53 किग्रा अंतिम, 55 किग्रा- नेहा, 57 किग्रा- सरिता, 59 किग्रा- अंजलि , 62 किग्रा- मनीषा,  65 किग्रा- अंतिम, 68 किग्रा- प्रियंका, 72 किग्रा- ज्योति बेरवाल, 76 किग्रा- दिव्या काकरान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad