गलत वीडियो डालकर मांगे रुपए
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर शमीम अहमद पर निजी अस्पताल में इलाज करने का आरोप लगा है। डाक्टर ने आरोपों को निराधार बताया है। डाक्टर शमीम अहमद का कहना है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा किसी काम से जा रहे थे कि मेजाखास रास्ते में ही एक अस्पताल के पास किसी दोस्त को देखकर गाड़ी खड़ी कर वार्ता करने लगे। डाक्टर का कहना है कि किसी ने दोस्त से मिलते हुए उनका विडियो बनाकर अनावश्यक रूप से सीएचसी छोड़कर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने का आरोप लगाते हुए विडियो वायरल कर दिया। यही नहीं वीडियो बनाने वाले ने उनसे हजारों रुपए मांगे थे, न देने पर उसने फर्जी वीडियो वायरल कर बदनाम करने की कोशिश किया है। डाक्टर ने आरोप लगाया है कि उक्त वायरल विडियो को लेकर किसी ने कहा कि सीएचसी छोड़कर दूसरे अस्पताल में इलाज करने आए हो। कुछ रुपए दो नहीं तो विडियो बनाया हूं और वायरल कर दूंगा। डाक्टर ने कहा कि वह ड्यूटी समय पर दिन भर सीएचसी में मरीजों का इलाज करते हैं। वह दोस्त से मिलने गए कि किसी ने दूसरे अस्पताल में इलाज करने का आरोप लगा दिया। जिसको डाक्टर ने निराधार बताया और उसके खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही।