प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी एवं जिला प्रदेश सचिव डीसीपीसी के आदेशानुसार शनिवार को प्रयागराज के कोरांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोरांव पुलिस मौजूद रही।
बता दें कि शनिवार 12 जुलाई को जिला अपराध निरोधक समिति कोरांव के तत्वाधान में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं जिला प्रदेश/सचिव डीसीपीसी संतोष कुमार श्रीवास्तव के आदेशानुसार कोरांव बाजार में सब्जी मंडी तिराहे से विजय चौक (गोल चौराहा) तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र के द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया गया। तिरंगा यात्रा में थानाध्यक्ष कोरांव विनोद कुमार पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एवं थाना कमेटी प्रभारी कोरांव नरेंद्र देव मिश्र के संचालन में अधीनस्थ वालेंटिएर के साथ सकुशल सम्पन्न कराया गया।