मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर सीएचसी मेजा की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजू राय ने 112 महिलाओं को खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने बताया किप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह एक, 9, 16 और 24 तारीख को महीने में चार बार यह दिवस मनाया जाता है, जिसमें हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की सारी जांच की जाती है जिससे उन्हें किसी भी प्रकार के रिस्क और एनेमिक होने से बचाया जा सके।श्रीमती राय ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह में चारों दिवसों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है,जिससे उन्हें प्रसव के समय किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की एक नई पहल है, जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित नवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है।
इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है।खाद्य सामग्री पाकर महिलाएं प्रसन्न रहीं और इस योजना की सराहना की।