मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ब्लॉक संसाधन केंद्र माण्डा में दिव्यांग बच्चों और अभिभावकों के साथ पेरेंट्स काउंसलिंग तथा मेडिकल असिसमेंन्ट कैप का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा० अजीत कुमार सिंह द्वारा सरस्वती पूजन व माल्यार्पण करके प्रारम्भ किया । मुख्य अतिथि के रुप में विकासखंड मांडा के बीडीओ राजीव प्रताप सिंह ने आए हुए सभी अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे भी दिव्यांग छात्र हैं ,जो अब हम सब के लिए रोल मॉडल है ।
कुछ अंग विशेष की परेशानी के कारण भी सामान्य बच्चों से विशेष दक्षता रखते हैं। इस प्रकार के बच्चों के लिए विशेष प्रकार के देखरेख की आवश्यकता होती है। इनको किसी तरह का बोझ न समझ कर उनके शिक्षा के लिए हम सबको मिलकर के सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे दिव्यांग बच्चों के शिक्षा के लिए शासन द्वारा समर्थ एप के माध्यम से रजिस्टर्ड कराएं, जिसमें उनके सुपरविजन व स्क्रीनिंग व असिसमेन्ट की व्यवस्था की गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने छात्रों के लिए शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार की योजनाएं जिसमें स्टाइपेंड मेडिकल किट एवं मेडिकल टीम द्वारा मेडिकल चेकअप कर प्रमाण पत्र तथा यू०डी०आई०डी०कार्ड भी जारी किए गए और आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे। ऐसे दिव्यांग छात्र जो स्कूल में नामांकित है , यदि वे विद्यालय तक नहीं पहुँच सकते, तो उनके लिए स्पेशल एजुकेटर के द्वारा घर पर शिक्षा की व्यवस्था की गई है। बस आवश्यकता है कि हम ऐसे बच्चों का रजिस्ट्रेशन समीप के परिषदीय विद्यालय में कराएं। आज जिले के डाक्टर की टीम जिसमें डॉ वेद प्रकाश पांडेय ऑर्थो सर्जन , डॉ सुभाष चंद्र नेत्र सर्जन, प्रकाश इएनटी सर्जन, डॉक्टर जयशंकर पटेल मनो चिकित्सा ,डॉक्टर संकल्प शुक्ला ऑडियोलॉजिस्ट, डॉ राजेंद्र कुमार यादव फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा उपस्थित 94 बच्चों के सापेक्ष 78 दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनाया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री मनोज कुमार सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए परिषदीय स्कूल के अध्यापकों से उनके अभिभावक या माता-पिता संपर्क स्थापित कर उनके लिए कुछ विशेष करने में अपना योगदान करें। जिससे वे बच्चे भी शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ सकें। अब दिव्यांगता किसी बच्चे के विकास में बाधक नहीं बन सकता। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सीयमफेलो आकांक्षी ब्लॉक मांडा की समीक्षा सिंह ,एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा, ग्राम प्रधान माण्डा असद अली ,कैम्प में बी आर सी मांडा के राज किशोर मनोज कुमार, सतीश मिश्रा, हरिश्चंद्र केसरी आशीष कुमार पांडेय, अवधेश शुक्ला, अमरेश कुमार यादव स्पेशल एजुकेटर उरुवा दिनेश कुमार स्पेशल एजुकेटर कोरांव उपस्थित रहे । कार्यक्रम की व्यवस्था विनोद कुमार मिश्रा एवं फूलचंद विशेष शिक्षक विकासखंड मांडा का रहा।