मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध/अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में। उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह व थाना कछवां पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । रविवार को उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह मय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र गश्त/चेकिंग मे मामूर थे कि इसी दौरान थाना कछवां क्षेत्र से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया । जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम 1. शशिकान्त मिश्रा, 2.हरिओम सिंह उर्फ भोले पटेल व 3.सुरेश कुमार पटेल निवासीगण थाना कोरांव जनपद प्रयागराज बताते हुए पिट्ठू बैग में अवैध गांजा रखा होना बताया गया । थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 11 पैकेटो में रखा हुआ कुल 11 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-136/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त न्यू वाहन हिरो स्प्लेण्डर प्लस बिना नम्बर का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाते है जिसे जनपद प्रयागराज, मीरजापुर, भदोही, चन्दौली, वाराणसी, जौनपुर सहित अऩ्य आसपास के जनपदों में बेचते है । प्रयागराज में गांजा के साथ कई बार पकड़े जा चुके है इस कारण से अन्य आसपास के जनपदों में गांजा बिक्री करते है जिससे क्षेत्र में पहचान न हो पाये और पकड़े ना जायें।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.शशिकान्त मिश्रा पुत्र विद्याकान्त मिश्रा निवासी करपिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-30 वर्ष ।
2.हरिओम सिंह उर्फ भोले पटेल पुत्र स्व0बृजलाल निवासी कोसफरा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-40 वर्ष ।
3.सुरेश कुमार पटेल पुत्र रामउजागीर पटेल निवासी कोसफरा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-30 वर्ष