यह नए भारत का सूर्योदय - मनीष तिवारी
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इस ऐतिहासिक उत्सव को मनाने के लिए आज प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में ग्राम प्रधान संदीप तिवारी की अध्यक्षता में चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर उतरने का सीधा प्रसारण बच्चों के साथ देखा गया। ग्राम प्रधान लखनपुर ने कहा कि एक यादगार अवसर है जिसको महत्वपूर्ण क्षणों के अवसर पर सभी के साथ सम्मिलित होकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इस मौके पर उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि बच्चों और युवाओं के साथ इस बेहद पल को देखने से उनके मन में अन्वेषण व जिज्ञासा को जगायेगा तथा देश के प्रति स्वाभिमान व एकता के प्रति जागरूक का भाव पैदा करेगा। जैसे ही चंद्रायन 3 ने चंद्रमा पर सफल लैंडिंग की उसी क्षण स्कूल के बच्चे व अभिभावक खुशी से झूम उठे और पटाखा फोड़कर कर खुशी का इजहार किया। स्कूल के शिक्षक बी के मिश्र ने सबको मिठाई बाटकर देश के इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों को इस सफलता की बधाई दी।
इस मौके पर कुश तिवारी,राम जी,रामआसरे सहित स्कूल के बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।