जेब से दो ट्रेन टिकट और मोबाइल बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हंडिया थाना क्षेत्र के जबराडीह गांव के सामने शुक्रवार को सुबह रेलवे ट्रैक के बगल झाड़ी में एक शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सुबह बस्ती के लोग उधर से गुजर रहे थे कि झाड़ी में एक शव दिखने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तलाशी के दौरान जेब से सामान्य श्रेणी के दो रेलवे टिकट तथा एक मोबाइल मिला। रेलवे टिकट दरभंगा से शिवाजी टर्मिनस मुंबई के लिए जारी किया गया था।
मोबाइल के जरिए फोन करके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने मोबाइल की पहचान इफ्तिखार अहमद निवासी ग्राम खादरा थाना कुशेश्वर दरभंगा बिहार बताया। फिलहाल पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक परिजन नहीं आ जाते तब तक शव को अज्ञात ही माना जाएगा। परिजन दरभंगा से रवाना हो चुके हैं। शव का पहचान हो जाने के बाद ही अधिकृत पुष्टि की जा सकती है।