मेजा, प्रयागराज ।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन के मंशानुरूप सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना और सभी ग्राम पंचायतों को मूल भूत सुविधाओं से लैस कराना ही हमारी प्राथमिकता होगी ।उक्त बातें नवागंतुक खण्ड विकास अधिकारी मेजा सरिता सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।श्रीमती सिंह पूर्व में लखनऊ मुख्यालय से अटैच रहने के पश्चात कौधियारा, चंदौली मिर्जापुर तथा सोनभद्र में बतौर खण्ड विकास अधिकारी तैनात सन 2010 बैच की सरिता सिंह को वर्तमान में विकास खण्ड मेजा की जिम्मेदारी सौपी गयी है। जिसके परिपेक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने
कहा कि किसी भी योजना के लाभ के लिए ब्लाक के किसी कर्मचारी, प्रधान एव विचौलिए को कोई पैसा न दे लाभार्थी अपने काम के लिए स्वयं मेरे पास आ सकते हैं या फिर अपनी समस्याए मेरे सरकारी नंबर 9454464551 पर बता सकते हैं उनकी समस्याओं का समाधान अवश्य किया जायेगा | उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियो को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। पेंडेंसी की शिकायत अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत किसी भी ग्राम पंचायत से आती है तो संबधित अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा ।उन्होंने ने बताया कि पंचायत सहायक और आशा बहुओं को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाया गया है। जिनका नाम आयुष्मान कार्ड सूची में दर्ज है यदि उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। ऐसे लोग पंचायक सहायक और आशा बहू से मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
गौरतलब है कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल पर निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक लाने में चर्चित रही नवागंतुक खण्ड विकास अधिकारी मेजा ने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा कि विकास खण्ड मेजा को विकास की अत्यधिक जरूरत है। उन्होंने मेजा खास स्थित प्राथमिक विद्यालय की जर्जर व्यवस्था का स्वत: संज्ञान लिया और स्कूल के कायाकल्प किए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ चयनित खेल मैदान पर भी फोकस डालते हुए अमृत सरोवर के कार्यों में तेजी लाने की बात कही