प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब आठ बजे तुलापुर प्राथमिक विद्यालय थाना बाहरिया जनपद प्रयागराज के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। थानाध्यक्ष बहरिया ने बताया कि उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई तो पाया गया कि शव सिकंदर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल जब्बार निवासी कस्बा थाना मुंगरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर की है, जिसका ससुराल सिकंदरा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज में स्थित है। स्वर्गीय सिकंदर पुत्र अब्दुल जब्बार फल व मछली बेचने का कार्य मुंगरा बादशाहपुर में करता था। परिजन मौके पर उपस्थित आ गए हैं। जिनके द्वारा अवगत कराया गया था की कल फल तथा मछली जनपद जौनपुर में बेचकर घर पर नहीं आया था, वहीं मंगलवार को सिकंदर पुत्र स्वर्गीय अब्दुल जब्बार का शव तुलापुर प्राथमिक विद्यालय के पास बरामद हुआ, परिजनों की उपस्थिति में शव को सील मोहर कर वास्ते पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।